सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- सिद्धार्थनगर। नौ अक्टूबर को कांशीराम स्मारक स्थल लखनऊ में आयोजित सत्ता परिवर्तन रैली को लेकर मंगलवार को बसपाइयों ने कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर लोटन में बैठक की। पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य ने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने की अपील की। उन्होंने बसपा के शासनकाल में किए गए कार्यों व सरकार की उपलब्धियां को बता कर लोगों से रैली में पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुमार राव, जिला उपाध्यक्ष प्रेम मिलन शुक्ल, जहूर खान, चंद्रिका प्रसाद गौतम, राजगोपाल भारती, अखिलेश गौतम, मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, नंदकुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...