मुरादाबाद, फरवरी 1 -- Photo 1 संजीव सिंघल ठाकुरद्वारा आयकर सीमा बढ़ाई जिससे छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा कुछ जीवन रक्षक दबा के मूल्य भी कम होंगे व्यापारियों को पेंशन स्कीम देते तो अच्छा रहताइंपोर्ट ड्यूटी 6:30 प्रतिशत है आभूषण विक्रेताओं को आशा की की घटकर चार की जाएगी जीएसटी पूर्व में एक प्रतिशत थी लेकिन पिछले समय 3 प्रतिशत पर हो चुकी है। इसे भी एक प्रतिशत होने की उम्मीद थी । लेकिन नहीं हुई आभूषण विक्रेताओं को बजट में विशेष लाभ नहीं हुआ। संजीव कुमार सिंघल व्यापार मंडल अध्यक्ष, ठाकुरद्वारा फोटो 2 अनुराग सिंघल इंसेट ठाकुरद्वारा केंद्र सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट में मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत दी गई है इनकम टैक्स की सीमा 12 लाख तक विदाउट टैक्स किए जाने की प्रशंसा की जाती है एवं टैक्स स्लैब में बदलाव भी बेहद अहम है, इससे मध्यम वर्ग को ब...