बदायूं, नवम्बर 3 -- सपा के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय सचिव व यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास नहीं विकास दिखाकर सरकार व जनता को ठगा जा रहा है। भाजपा सरकार केवल लूटने का काम कर रही है। हमें पता है कि बदायूं के विधायक व जनप्रतिनिधि अफसरों की मदद लेकर जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और यह साबित भी हो चुका है। लेखपाल भी उनके दबाव में दूसरों की जमीन पर गठ्ठा डाल देते हैं। भाजपा सरकार में लूट हो रही है। तहसीलों में व्यापक भ्रष्टाचार तो जिलेभर में भाजपा जनप्रतिनिधि कब्जा करने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं देश को कमजोर किया जा रहा है क्योंकि यूपी में होने वाले काम को अब प्रदेश के लोगों को काम नहीं मिलेगा क्योंकि इस प्रदेश को लूटने का काम हो रहा है। दो दिवसीय दौरे पर बदायूं पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल ...