मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर डीएम की ओर से राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा के तहत रात्रि विश्राम की अनुमति हवाई अड्डा मैदान में नहीं दिये जाने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी निलांशु चतुर्वेदी,जमालपुर विधायक डा. अजय कुमार सिंह, राजद नेता मुकेश यादव सहित अन्य महागठबंधन के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वोट अधिकार यात्रा के प्रभारी निलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि सासाराम से राहुल गांधी का वोट अधिकार रैली शुरू हुआ है। मुंगेर में भी हेमजापुर से वोट अधिकार रैली का आयोजन 21 अगस्त से शुरू होगी। जो रूट चार्ट है उसके तहत रात्रि विश्राम के लिये हवाई अड्डा मैदान का आदेश नहीं दिया गया। पिछले तीन दिनों से अनुमति के नाम पर कांग्रेसियों को गुमराह किया जा रहा है। राहुल गांधी वोट चोरी को लकर लोगों को जागरूक करने के लिये...