मुंगेर, नवम्बर 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि गुरुवार की सुबह से संध्या तक शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न हो रहा था, लेकिन आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के मध्य विद्यालय दौलतपुर में उस समय अचानक हंगामा शुरू हो गया, जब पुलिस पदाधिकारी द्वारा शाम 5 बजने के 15 मिनट पहले ही गेट बंद कर दिया गया। कई मतदाताओं को प्रवेश से वर्जित किया गया। इसे लेकर महागठबंधन प्रत्याशी नरेंद्र कुमार अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और वरीय पुलिस-प्रशासन को सूचित कर धरना पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। इस बावत प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने कहा कि सत्ताधारी पक्ष के ईशारे पर 15 मिनट पहले ही पुलिस ने गेट बंद कर दिया। जब इसका विरोध किया गया तो पुलिस सबों को खदेड़ दिया। इसके बाद एक तरफे बोगस वोट दिया गया। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई बूथों पर पुलिस ने म...