मैनपुरी, अक्टूबर 12 -- बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिमलपुर पहुंची सांसद डिंपल यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिजनों से घटना की जानकारी ली और कहा कि सत्ता पक्ष के लोग और मैनपुरी पुलिस इस पूरे मामले को लगातार दबाने का प्रयास करती रही। आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने पुलिस को फोन किया तब जाकर इस मामले की एफआईआर हुई। सपा पीड़ित परिवार के साथ है। परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। इस गांव निवासी एक पीड़िता की हत्या कर दी गई थी। सांसद मृतका के परिजनों से मिलने पहुंची। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने इस मामले में आरोपियों की पूरी मदद की, यही वजह रही कि जो आरोपी थे उन्हें सत्ता और पुलिस का संरक्षण मिल गया। इस सरकार में महिलाएं, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बिटिया की मौत के बाद सपा का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला और मदद क...