कौशाम्बी, जून 23 -- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर चेयरमैन अमर नाथ यादव रहे तो अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने बारी-बारी से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। बतौर मुख्य अतिथि फूलपुर चेयरमैन अमर नाथ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले महान राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को एक सच्ची श्रंद्धाजलि दी। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन सत्ता नहीं सिद्धांतों के लिए था। उनके विचार आज भी राष्ट्रवाद की सबसे शुद्धतम अभिव्यक्ति है। उन्होने अपनी राजनीतिक रुचि के साथ-साथ शैक्षणिक जीवन को भी...