पटना, नवम्बर 6 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को पटना में सपरिवार मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ सत्ता बदलना ही हमारा मकसद नहीं, सिस्टम बदलना जिद है। मिलकर हम नया बिहार बनाएंगे। बीस साल बाद बिहार बदलाव को लेकर उत्सुक है। इस चुनाव में पहली बार तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने भी मतदान किया। तेजस्वी ने आम लोगों से अपील की है कि वे बदलाव के लिए, नया बिहार बनाने के लिए मतदान करें। विकास के लिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य एवं विधि-व्यवस्था तथा नौकरी और रोजगार के लिए वोट करिए। उन्होंने कहा कि बिहार को अब बेरोजगारी नहीं चाहिए। भ्रष्टाचार, शराबबंदी में विफलता, कागज लीक और शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा नहीं चाहिए। किसानों की अनदेखी, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, टूटी सड़कें और गड्ढों का शासन, बिजली-पानी की किल...