बांका, जुलाई 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के सम्राट अशोक भवन में शनिवार को कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। बैठक में पर्यवेक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, अजीत भारती एवं ज्योतिष एचेएम तथा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सह सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष कंचना सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने कहा कि अमरपुर ऐसी जगह है जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसमें पुरातात्विक स्थल भदरिया, पौराणिक ज्येष्ठगौरनाथ मंदिर आदि शामिल हैं। लेकिन सरकार एवं उनके नुमाइंदे अमरपुर के विकास की सोच नहीं रखते हैं। इस वजह से यह क्षेत्र आज भी पिछड़ा क्षेत्र की गिनती में आता है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हार के बावजूद ल...