बिहारशरीफ, जून 22 -- सत्ता जाने के डर से नीतीश ने बढ़ाया पेंशन-मुकेश वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने हिलसा में भरी हुंकार हिलसा में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन फोटो : हिलसा01-हिलसा में वीआईपी के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते पूर्व मंत्री मुकेश सहनी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर में रविवार को विकासशील इंसान पार्टी के जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सत्ता जाने का डर सता रहा है। यही कारण है कि पेंशन की राशि में वृद्धि की गयी है। पेंशन बढ़ाने की बात महागठबंधन के घोषणा पत्र में शामिल है। पेंशन बढ़ना विपक्ष की जीत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 20 सालों तक इसपर ध्यान नहीं दिया। पेंशन की राशि को मात्र 400 रुपये तक ही...