पूर्णिया, सितम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के मैनिफेस्टो से एनडीए के कुनबे डरे सहमे हैं। रोज नयी नयी रेवड़ी बांटी जा रही है। केन्द्र सरकार जीएसटी को कम कर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है। सांसदों ने प्रधामंत्री को इस काम के लिए सम्मानित किया। कितनी अजिब विडम्बना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जीएसटी दरों में कटौती जनता के उपभोग अर्थव्यवथा के लिए जरूरी बताया । पहले यही टैक्स लगाकर जनता के खून को सुखा दिया गया। सरकार सत्ता खिसकने के डर से अब जनता को लॉलीपॉप दिखा रही है। ये छल प्रपंच जनता समझ गयी है। अब इनके दाने डालने से जनता इनके झांसे मे नहीं आने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...