टिहरी, जून 26 -- भाजपा ने आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए संविधान को दरकिनार कर देश में आपातकाल लगाया। लेकिन सरकार के इस निर्णय के खिलाफ खड़े हुए लोगों को पर कई यातनाएं दी। कहा कि देश इस काले दिन को कभी नहीं भूलेगा। गुरुवार को ऋषिकेश की पूर्व मेयर अनीता ममगाईं ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान हाथ लेकर घूम रहे हैं। लेकिन वह भूल गए कि उनकी दादी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता बचाए रखने के लिए संविधान की हत्या कर आधी रात में आपातकाल लगा दिया। कहा कि इंदिरा की हठधर्मिता के कारण देश 21 महीने कैद में रहा। लोगों की पकड़-पकड़ कर नसबंदी कराई। कहा कि सरकार के इस निर...