मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मां का दर्जा हर जाति-धर्म में भगवान के बाद आता है। माता को पूज्य बताया गया है। लेकिन सत्ता नहीं मिलने की कुंठा में चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा होने वाले दोनों राजकुमार और उनके समर्थक घिनौने शब्दों का प्रयोग कर ओछी राजनीति रहे हैं। ये बातें भाजपा जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने शनिवार को पश्चिमी भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित विरोधसभा में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए अपशब्द कह कर इंडिया गठबंधन के लेाग मर्यादा भंग कर रहे हैं। इस दौरान सभा की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष याचना शाही ने और संचालन जिला उपाध्यक्ष कुमारी ममता ने किया। सभा को इसके अलावे प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सहनी, जिला प्रभारी दिनकर पंडित, जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सम्राट कुमार, जिला उपाध्यक्...