पटना, मई 21 -- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि जिस कांग्रेस ने दशकों तक बिहार और देश की महिलाओं की कोई सुध नहीं ली, वह चुनाव नजदीक आने पर सत्ता के लालच में झूठे वादों की बारिश कर रही है। इसी तरह जो लोग कभी नौकरी के बदले गरीबों की जमीन और मकान लिखवाते रहे, वे कभी जनता के हितैषी नहीं हो सकते। मंत्री बुधवार को जदयू दफ्तर में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भी महिला सशक्तीकरण की बात होगी, तो उसमें सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही होगा, जिन्होंने बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कार्य किए हैं। वहीं, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि अनर्गल और निराधार बयान देना राजद की पुरानी राजनीतिक प्रवृत्ति रही है, जिसे जनता अब अच्छी तरह पहचान चुक...