बक्सर, जुलाई 15 -- वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ सदर विधायक ने जताया विरोध बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ दायर किया गया मुकदमा न सत्ता के जोर पर कलम को कुंद करने का कुत्सित प्रयास है। यह घृणित कृत्य है। ये बातें सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कही। तिवारी ने कहा कि यह मुकदमा एक पत्रकार की स्वतंत्र आवाज को दबाने का प्रयास तो है ही, लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर प्रहार भी है। यह मुकदमा सत्ता के दुरुपयोग और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने की सोची-समझी साजिश का प्रतीक है। लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने, असहमति जताने और सत्य को उजागर करने का अधिकार है। पत्रकारिता इस अधिकार की रीढ़ है। यह समाज में व्याप्त अन्याय, भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग को बे...