बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक और एटा के पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि सत्ता,व्यवस्था और संगठन में समाज को उचित भागीदारी चाहिए। हम उसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। समाज की बात आएगी तो उसके लिए कोई दल नहीं होगा। केवल ओर केवल समाज होगा। लोधी राजपूत समाज का इतिहास रामभक्ति, राष्ट्रधर्म ओर सामाजिक स्वाभिमान से भरा हुआ है। सत्ता की परवाह किए बिना बाबूजी कल्याण सिंह ने राम जन्मभूमि आंदोलन में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी। कहा था कि सत्ता जाएगी तो जाए, लेकिन में अपने राम से पीछे नहीं हटूंगा। अमर सिंह लोधी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर लोक किसान इंटर कॉलेज ईलना के मैदान में मंगलवार को युवा सम्मेलन शैक्षिक एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजव...