रामनगर, मई 14 -- रामनगर। संवाददाता कांग्रेस कार्यालय को लेकर हुए बवाल के बाद पूर्व विधायक रणजीत रावत ने आरोप लगाया है कि सत्ता और प्रशासन ने रामनगर में कांग्रेस कार्यालय पर कब्जा कराया है। उनका आरोप है कि कुछ लोग उनके खिलाफ सुनियोजित तरीके से साजिश रच रहे हैं। बुधवार को अपने फॉर्म हाउस पर प्रेसवार्ता करते हुए रणजीत रावत ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ निगेटिव कार्ड तैयार किया जा रहा है। जो लोग खुद अवैध शराब, जुआ, सट्टा और वसूली में लिप्त है वे मेरे खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामनगर के लोगों को समझना होगा कि गैंग संचालक कौन हैं और वे कैसे शहर का माहौल बिगाड़ रहे हैं। गैंग से जुड़कर ये लोग न सिर्फ अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं, बल्कि राजनीतिक संरक्षण पाकर व्यापारियों और आम जनता में भय फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया...