लखनऊ, मई 29 -- -कहा अहिल्याबाई के साथ ही सालार मसूद को खदेड़ने वाले सुहेलदेव को भी विस्मृत किया -अहिल्याबाई होल्कर स्मृति समारोह के क्रम में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में विपक्ष की सरकारों पर महापुरुषों को यथोचित सम्मान न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विदेशी दासता के शिकार उन सत्तालोलुप लोगों ने उन महापुरुषों का नाम कभी सामने नहीं आने दिया, जो वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बनकर लोक कल्याण के लिए राष्ट्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकें। ऐसे नाम आगे नहीं आने दिए गए। योगी गुरुवार को राजधानी लखनऊ के लोहिया विधि विश्वविद्यालय में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी समारोह के क्रम में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। महाराजा सुहेलदेव का ...