नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र सरकार के कई बयानों की तुलना बॉलीवुड फिल्मों के संवादों से की। साथ ही दावा किया कि सरकार ने भारत की विदेश नीति को नुकसान पहुंचा है। कहा कि विभिन्न देशों के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडलों में शामिल विपक्षी सांसद सत्तापक्ष के नेताओं की तुलना में ज्यादा मजबूती के साथ दुनिया के सामने भारत का पक्ष रख रहे हैं। पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुए संकट में अवसर तलाशने का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा लगातार निम्न स्तर की राजनीति कर रही है। भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल लगातार धार्मिक नफरत फैला रहे हैं। भाजपा और उसके ट्रोल वहीं काम कर रहे हैं, जो जिन्ना, जैश और पाकिस्तान चाहते थे। विभिन्न देशों ...