मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरनगर। सत्ताधारी नेता के चहेते ठेकेदार पर नगर पालिका ने करीब 24 लाख रुपए का रहम कर दिया है। नगर पालिका के कर विभाग के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार से उक्त धनराशि जमा नहीं कराई गई है। वहीं ठेकेदार को वित्तीय वर्ष 2025-26 की नियमानुसार पालिका द्वारा आमा्त्रिरत ई-निविदा स्वीकृत कर दी गई है। मामला प्रकाश में आने पर ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने प्रभारी टीएस और लाइसेंस लिपिक की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए नोटिस भेजा है। दोनों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में टाउन हाल में स्थित वाहन पार्किंग का ठेका 24.05 लाख रुपए एंव 18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देयक राशि में सत्ताधाी नेता के चहेते ठेकेदार के नाम स्वीकृत किया गया था। उक्त पार्किंग स्थल से निर्धारित पार्किंग शुल्क वसूली हेतु कार्य आदेश 15 मार्च...