पटना, नवम्बर 8 -- कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि सत्ताधारी दल जनता के मुद्दों से ध्यान भटका रही है, लेकिन लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की स्पष्ट नीति सच्चाई सामने ला रही है। शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में गड़बड़ी का मामला लोगों के जेहन में है। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बिहार में यात्रा की। लोगों का व्यापक समर्थन मिला। एसआईआर में गड़बड़ी मामले पर कांग्रेस सहित विपक्ष के उठाए गए मुद्दों पर जवाब नहीं मिला है। यह सवाल भी अनुत्तरित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...