लखनऊ, नवम्बर 6 -- - पूर्णकालिक भर्ती होगी, अग्निवीर योजना समाप्त होगी लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने देशवासियों के नाम पर गुरुवार को पाती लिखते हुए कहा है कि सत्ताधारियों ने तो अब पीडीए की जान भी लेनी शुरू कर दी है। पीडीए की मौत होना जिनके लिए 'छुटपुट घटना' हो उनके राज में शासन-प्रशासन से कोई उम्मीद करना बेकार है। उत्पीड़न और अत्याचार से बचने के लिए अपनी सरकार बनाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। हमें अपना वोट बचाना है और इकट्ठे होकर डालना है, क्योंकि एकजुटता ही हमारी ढाल है। उन्होंने शाहजहांपुर में दबिश के दौरान छत से गिरकर दलित की मौत पर कहा है कि हमें पीडीए के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करना है। पीडीए पंचायत से सबको जोड़ना है। हर गांव, पुरवा, मजरा, टोला, हर गली, नुक्कड़, बस्ती और घर-द्वार-दरव...