रामपुर, फरवरी 2 -- हर बार की तरह इस बार भी बजट के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आयी। भाजपा के मंत्री, विधायकों और रालोद के नेताओं ने बजट को ऐतिहासिक और देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने वाला बताया तो विपक्ष ने वित्त मंत्री की घोषणाओं को झूठ का पुलिंदा करार दिया। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस हो या फिर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सभी ने इस बजट को चुनावी चाशनी पर लुभावने वादों वाला करार दिया। कहा कि जैसे पूर्व की घोषणओं पर कुछ नहीं हुआ, उसी तरह इस बार भी वादे-दावे हवा-हवाई किए गए हैं, जिसका गरीब, मजदूर, बेरोजगारी, महंगाई से कोई लेना-देना नहीं है। आयकर में छूट की बात कही गई है लेकिन, टैक्स स्ट्रक्चर उलझन पैदा करने वाला है। बोले जनप्रतिनिधि-- मोदी सरकार के सतत सुशासन के सफल सफर, सुधारवादी सशक्तिकरण के संवर्धन, संरक्षण के संकल्प से भ...