लखीमपुरखीरी, मई 18 -- क्षेत्र के गांव रतनापुर में चोरों ने एक ही गांव के तीन घरों को निशाना बनाया। दीवार फांदकर घर में घुसे चोर नकदी, सोने चांदी के आभूषणों समेत कीमती बर्तन उठा ले गए। गांव निवासी माखन लाल मौर्य ने बताया कि वह गर्मी अधिक होने के कारण पूरे परिवार के साथ छत पर सोए थे बाउंड्री वाल की दीवार फांदकर कर घर में घुसे चोरों ने सेफ अलमारी बक्से को काटकर उसमें रखे चार लाख की कीमत के सोने चांदी के आभूषण व 45 हजार की नगदी आदि चोरी कर ले गए। वहीं वारिस अली के घर से बीस हजार की नगदी सहित आभूषण दो फोन चोरी कर ले गए। गांव के धर्मेंद्र मौर्या ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बीमार थी दवाई लेने वह सिकन्द्राबाद गया था। देर होने के कारण वह ससुराल रायपुर घुंसी में रात को रुक गया। चोर घर से पांच हजार की नगदी व आभूषण चोरी कर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्त...