मुरादाबाद, मई 26 -- मुरादाबाद। प्रधानमंत्री जनआरोग्य आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुरादाबाद में सत्तर प्लस के 88 फीसदी लोगों के आयुष्मान कार्ड बन गए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो 12 फीसदी लोग कार्ड बनवाने से रह गए हैं वह बीमार पड़ने का इंतजार करने के बजाय जल्द से जल्द अपन कार्ड बनवाएं ताकि, अस्पताल में इलाज से पहले इसकी औपचारिकता पूरी करने में लगने वाला समय बच सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में 70 प्लस के 75 हजार लोग अनुमानित किए गए थे जिनमें से 65 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बन गए हैं। सत्तर प्लस के जो दस हजार लोग कार्ड बनवाने से रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द अपना कार्ड बनवाने के लिए कहा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान प्रकोष्ठ के प्रभारी पुनीत जैन ने बताया कि सत्तर प्लस के किसी व्यक्ति ...