गोपालगंज, नवम्बर 23 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता गोपालगंज एवं पूर्वी चंपारण जिले की सीमा पर स्थित सत्तरघाट पुल के समीप रविवार दोपहर एक युवक का शव मिला। जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद इसकी सूचना बैकुंठपुर एवं पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची गई। जांच के दौरान पाया गया कि मामला पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में है। हालांकि युवक का शव देखने के लिए बैकुंठपुर के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंचे थे। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक की मौत कुछ घंटे पहले हुई होगी। शव झाड़ियों में फेंका हुआ था। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत किसी अन्य स्थान पर हुई। बाद में उसकी लाश यहां लाकर फेंक दी गई। पुलिस कई बिंदुओं पर मामल...