पीलीभीत, मई 10 -- सत्तर वर्ष से अधिक आयु के लोगों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड जारी करने के आदेश के बाद काम में तेजी आई है। ओपीडी में इस अवस्था के लोगों को योजना की जानकारी देकर कार्ड जारी किए जा रहे हैं। गत दिवसों में सीएमओ डा. आलोक कुमार ने सीएचसी का निरीक्षण किया था।इसमें आयुष्मान कार्ड को लेकर जानकारी ली थी। आयुष्मान मित्र हरीश माथुर और पर्चा काउंटर पर तैनात कर्मी को भी इसके लिए निर्देश दिए थे। सीएमओ के इस आदेश के बाद पर्चा बनवाने वाले इस आयु वर्ग के लोगों के कार्ड बनाने का काम तेज हो गया है। ऐसे लोगों को पहले आयुष्मान कक्ष भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...