मोतिहारी, फरवरी 15 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरैया पुलिस ने शुक्रवार अहले सुबह एसएसबी के सहयोग व थानाध्यक्ष अंजन कुमार के नेतृत्व में भरतमही गांव के पास तिलावे नदी किनारे छापेमारी करके 70 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गये तस्कर नंदू यादव व चोकर यादव दोनों भलुआहा वार्ड एक के निवासी हैं।इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष श्री कुमार ने की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर यह छापेमारी उस वक्त की गयी जब तस्कर नेपाल से भरतीय क्षेत्र में में गांजे की तस्करी का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान घेराबंदी करके पुलिस व एसएसबी जवानों ने उन्हें दबोच लिया।इस सिलसिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके बरामद गांजे को जब्त कर लिया गया है व गिरफ्तार तस्करों को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तस्करों के सम्ब...