जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- करपी, निज संवाददाता। मनुष्य अपने जीवन काल में किए गए कार्यों एवं सत्कर्मों से समाज को सदैव संदेश देता है,उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्य समाज को दिशा दिखाते हैं। उक्त बातें करपी प्रखंड के रामपुर चाय ग्राम में सामाजिक कार्यकर्ता पंडित शिवकुमार पांडे की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बिहार विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार पांडेय ने कही। इन्होंने कहा कि मृदु भाषी एवं सरल स्वभाव व्यक्तित्व के कारण आज भी लोग पंडित जी को याद करते हैं। उनकी कमी परिवार एवं समाज को सदैव खलती रहेगी। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने कहा कि पंडित शिवकुमार पांडे जी का जीवन समाज के प्रति समर्पित रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि उनका स्वभाव एवं विचार आज भी समाज में प्रतिष्ठित है। शुरू से ही शिक्षा के प्रति रुझान ...