नैनीताल, सितम्बर 1 -- बैठक गरमपानी। रामगढ़ ब्लॉक की वन पंचायत सतोली में रेरा संस्था और वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के बैनर तले वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने, उपनियम निर्धारण और वन अधिकार कानून पर जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वन पंचायत सरपंच दीपा कबड़वाल ने की। बैठक में वन पंचायत सदस्य, ग्रामीण, महिला समूह प्रतिनिधि, युवा वर्ग, रेरा संस्था और वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई। गोपाल लोधियाल ने वन पंचायतों का इतिहास, गठन की पृष्ठभूमि और उनका महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के लंबे प्रयासों से 1930 के दशक में वन पंचायत व्यवस्था अस्तित्व में आई और गांवों को जंगलों की रक्षा और उपयोग का अधिकार प्राप्त हुआ। बैठक में वन अधिकार कानून की प्रासंगिकता पर भी...