बदायूं, अक्टूबर 6 -- बिल्सी थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव सतेती की ग्राम पंचायत इंछा की गोशाला में भ्रष्टाचार, पशु क्रूरता और गोवंश तस्करी के संगठित नेटवर्क के आरोपों ने प्रशासन को चुनौती खड़ी कर दी है। ग्राम सतेती निवासी बालिस्टर सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह ने डीएम और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। बिल्सी के गांव सतेती इंछा की गोशाला को लेकर डीएम-एसएसपी को दिये गये शिकायती पत्र ने कहा गया, गोशाला में रखी गायों की हालत बेहद खराब है। उन्हें न तो मानक के अनुरूप चारा दिया जाता है, न पीने का स्वच्छ पानी, और बीमार होने पर उनकी इलाज की व्यवस्था भी नहीं होती। कमजोर और बीमार गायें धीरे-धीरे मर जाती हैं, मगर उनकी मौत रिपोर्ट या पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता। शिकायतकर्ता...