रामपुर, फरवरी 25 -- यूथ बार को करीब छह साल बाद नए चेहरे मिल गए हैं। सतेंद्र प्रताप सिंह यूथ बार के नए अध्यक्ष और निकिल कुमार महासचिव होंगे। इकलौती दावेदारी से नामांकन प्रक्रिया में यूथ बार का चुनाव निपट गया और चुनाव अधिकारी ने चार प्रमुख पदों पर निर्विरोध निर्वाचन घोषित कर दिया। बार अध्यक्ष तकरीरुर्रहमान समेत अधिवक्ताओं ने यूथ बार के नए पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। सतेंद्र ने कहा कि वह हमेशा वकीलों के हित की बात करेंगे। वकीलों का उत्पीड़न नहीं सहेंगे। भले इसके लिए उन्हें आंदोलन करने पड़ें। गौरतलब है कि यूथ बार अध्यक्ष का पद पिछले छह सालों से मनोज भारद्वाज कब्जाए बैठे थे। पिछले दिनों चुनाव की मांग की सुगबुगाहटें उठते ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए गए। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अ...