प्रयागराज, जनवरी 15 -- प्रयागराज। मकर संक्रांति के अवसर पर साधु संतों ने भी जमकर डुबकी लगाई। सुबह से अब तक खाकचौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री संतोषदास सतुआ बाबा, स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ, महंत यमुनापुरी, महंत बालवीर गिरि आदि ने स्नान कर लिया है। जल्द ही शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के भी स्नान का अनुमान है। सनातनी किन्नर अखाड़े के संतों ने संगम स्नान के लिए शोभा यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं के बीच संत-महात्मा भी मकर संक्रांति पर स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...