वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। हरिश्चंद्र घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर संतोष दास की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दान में दी गई धनराशि को आधार बनाकर हरिश्चंद्र घाट स्थित साई मां विष्णु शक्ति ट्रस्ट की जमीन को हड़पने की साजिश की गई है। भेलूपुर पुलिस ने अभिनव पांडेय, श्वेताभ पांडेय, साई मां, संतोषानंद, स्वामी परमेश्वरानंद पर केस दर्ज किया है। सतुआ बाबा ने बताया कि हरिश्चंद्र घाट स्थित ट्रस्ट का संचालन आश्रम करता है। अभिनव पांडेय समेत अन्य आरोपियों ने सतुआ बाबा आश्रम में आस्था की बात कहते हुए यहां आते थे। इस दौरान एक बार 1.11 करोड़, दूसरी बार 84 लाख का चेक आश्रम को दान स्वरूप दिया। इसी धनराशि को आधार बनाकर अंग्रेजी में एग्रीमेंट तैयार कर ट्रस्ट के सचिव का फर्जी ...