सीवान, अप्रैल 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान पतिनिधि। खरमास समाप्त होने के साथ मंगलवार से शुभ लग्न की शहनाइयां गूंजने लगेंगी। हालांकि, लग्न की धमक को लेकर चारों ओर शुभ विवाह के गीत गूंजने लगे हैं। शनिवार को आचार्य द्वारा बताया गया कि बीते एक माह से चला आ रहा खरमास मंगलवार को संक्रांति होने के साथ समाप्त हो जाएगा और इसी के साथ शुभ कार्य में गति लग जाएगी। इधर, खरमास समाप्त होने के पूर्व बाजारों में खरीदारों की भीड़ करने से रौनक लौटने लगी है। वहीं मंगलवार से शुभ लग्न शुरू होते ही चहल-पहल बढ़ जाएगी। इधर गांव में लग्न शुरू होने के पूर्व शादी विवाह वाले घरों में शुभ विवाह के गीत गूंजते लगे हैं। लग्न शुरू होने को लेकर पुरोहित और नाई की मांग काफी बढ़ गई है। साथ ही लग्न शुरू होने को लेकर टेंट, समियाना, आर्केस्ट्रा ट्रॉली, बैंड, कारीगर, हलवाई आदि को भी क...