नवादा, अप्रैल 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूर्य के मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश पर सतुआनी मनाने की परम्परा है। सोमवार को जिले भर में सतुआनी मनाने की तैयारी में लोग जुटे हैं। सतुआनी को मेष संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है जबकि इसे सत्तू संक्रांति या सतुआ संक्रांति अथवा सतुआनी के नाम से भी जानते हैं। इस दिन भगवान सूर्य उत्तरायण की आधी परिक्रमा पूरी करते हैं और इसी के साथ खरमास समाप्त हो जाता है। खरमास की समाप्ति के साथ ही सभी तरह के शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। सतुआनी के दिन सत्तू का प्रसाद लोग इष्ट देवता को अर्पित कर स्वयं प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। शहर के श्री पंचमुखी शोभनाथ मंदिर के पुजारी पंडित शिवाकांत पांडेय उर्फ मंटू पांडेय कहते हैं कि आमतौर पर हर साल सतुआनी का त्योहार 14 अप्रैल को ही पड़ता है। इस दिन सूर्य राशि परि...