दरभंगा, अगस्त 26 -- हर के पश्चिमी हिस्से में अधवारा या पुरानी बागमती नदी किनारे स्थित सती स्थान दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। आस्था में डूबे भक्तों की भीड़ से मेला सा नजारा बन जाता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी आदि जिलों के साथ यूपी, झारखंड, दिल्ली आदि जगहों के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु आते हैं। इसके बावजूद सती स्थान में सुविधाओं का टोटा बना है। लोगों का कहना है कि सती स्थान में पेयजल, शौचालय, यात्री शेड आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। स्ट्रीट लाइट व सुरक्षा का प्रशासनिक बंदोबस्त का भी अभाव है। इससे नवरात्रि आदि विशेष अवसरों पर भक्तगण असामाजिक तत्वों के शिकार बन जाते हैं। इसके चलते आने वाले भक्तों की तादाद में गिरावट हो रही है। लोग इसका जिम्मेवार नगर निगम प्रशासन को ठहराते है...