बिजनौर, अक्टूबर 5 -- नांगल सोती। सती माता मंदिर पर कब्जे की शिकायत पर एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की, एक आवंटित पट्टे की भूमि को लेकर विवाद उत्पन हुआ था। नांगल क्षेत्र के गांव तिसोतरा अलीपुर द्वारिका में सदियों पुराना माता सती का मंदिर बना है। इस मंदिर के समीप वर्ष 2004 में ग्राम प्रधान निसार अहमद ने एससी समाज की महिला सोमी पत्नी भस्शू के नाम सवा बीघा भूमि का पट्टा आवंटित किया था। तभी से भूमि मंदिर के समीप खाली पड़ी थी, इस भूमि पर हर माता सती का मेला लगता है। शुक्रवार को सोमी के परिजनों ने इस भूमि को फसल बोने के लिए जोत दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए, एसडीएम नजीबाबाद से शिकायत की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम नजीबाबाद शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ नितेश प्रताप सिंह और ट्रेनी सीओ कुलदीप यादव ने मौके पर जा...