अंबेडकर नगर, मई 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सती प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज वनगांव डिहवा अकबरपुर में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रबंधक ने मेडल, प्रशस्ति पत्र के व नगद धनराशि पुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक अरुणेश यादव ने किया। उन्होंने बताया कि अंशिका 93.3%, रुचि यादव 91%, जान्हवी यादव 90%, अंशिका 89.16%, शिवम 88.83%, शुचिता मद्धेशिया 88%, आँचल 87.16%, अर्पिता 85.5% के साथ हाईस्कूल की कालेज की टापर रहीं। वहीं इंटर में टापर आयुष 84.4%, रिया वर्मा 82%, आयुषी तिवारी 81.8%, अनुज कनौजिया 81.4%, श्रद्धा कुमारी 80.6%, रागनी यादव ने 79.4% अंक प्राप्त किया। विद्यालय परिसर में टॉप मेधावियों को स्मृति चिह्न पुरस्कार एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ काले...