अलीगढ़, नवम्बर 9 -- खैर, संवाददाता। अंडला गांव में चल रही श्री राम कथा के द्वितीय दिवस पर कथा स्थल भक्तिरस से सराबोर हो उठा। श्रीमद जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री श्री 1008 श्री स्वामी वल्लभाचार्य जी के कृपा पात्र शिष्य, श्री राम हर्षण मैथिल सख्य पीठाधीश्वर श्री अयोध्या धाम के पूज्य महंत श्री रसिकेश्वर दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को दिव्य कथा का श्रवण कराया। महाराज श्री ने याज्ञवल्क्य और भारद्वाज मुनि संवाद, सती जी के राम मोह प्रकट प्रसंग, तथा भूतभावन भोलेनाथ और देवी सती की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने बताया कि दक्ष द्वारा किए गए यज्ञ में सती जी के देह त्याग के पश्चात भोलेनाथ के गणों ने यज्ञ का विध्वंस किया, तत्पश्चात भगवान शिव ने हिमालय की पुत्री पार्वती से विवाह किया। कथा के यजमान शिवम रावत व दीपक रावत रहे। कार्यक्रम में अयोध्या स...