अमरोहा, अक्टूबर 6 -- थाना क्षेत्र के रसूलपुर गुर्जर गांव स्थित चामुंडा मंदिर पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के तीसरे दिन कथा वाचक पंडित सुबोध आनंद ने सती अनुसूया और कपिल द्वारा माता को आत्मबोध कराने की दिव्य कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के दौरान पंडित सुबोध आनंद ने बताया कि माता अनुसूया की पतिव्रता, तपस्या और समर्पण भाव से देवता भी प्रभावित हुए थे। उन्होंने कपिल जी के ज्ञान और उपदेशों के माध्यम से आत्मबोध और मोक्ष मार्ग का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। कथा के दौरान चामुंडा मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल छा गया। भक्तगण कथा श्रवण कर भावविभोर हो उठे और जय श्री हरि के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। कथा स्थल पर ग्राम प्रधान ओमकार सिंह, मुरारी लाल, जयवीर सिंह,अंतराम सिंह, अशोक कुमार पाल, मनोज,अमित पवांर,खड़ग सिंह, सतीश...