लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- सुहेला के हनुमान मंदिर में चल रहे श्रीराम की पावन कथा के सातवें दिन कथा व्यास अजयानंद महाराज ने सती अनसुइया की कथा का बखान किया। उन्होंने कहा किशरीर,वचन और मन से पति के चरणों में प्रेम करना स्त्री के लिए बस यह एक ही धर्म है। इस प्रकार पतिव्रत धर्म की शिक्षा देते हुए उन्होंने सीता को अनेक दिव्य आभूषण प्रदान किये। इस अवसर पर अशोक मिश्र,अरविन्द वर्मा , शशि कान्त मिश्र, शैलेन्द्र यादव, राकेश अवस्थी, साधना त्रिवेदी, संध्या रस्तोगी, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, यज्ञाचार्य राजेश त्रिवेदी समेत तमाम भक्त मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...