नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- सतीश शाह के निधन के बाद उनके दोस्त सचिन पिलगावंकर सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि उसी दिन सतीश से मैसेज पर बात हुई थी। सतीश और जीना चाहते थे ताकि अपनी पत्नी मधु की देखभाल कर सकें। वह भी बीमार रहती हैं। इस वजह से उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। सचिन ने बताया कि उनकी पत्नी सुप्रिया तीन दिन पहले ही सतीश शाह से मिलने गई थीं।डायलिसिस पर थे सतीश सचिन ने न्यूज18 से बातचीत में बताया, 'दुर्भाग्य से मधु की तबीयत भी ठीक नहीं है। उन्हें अल्जाइमर्स है। इस साल सतीश ने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। वह चाहते थे कि उनका जीवन बढ़ जाए ताकि वह अपनी पत्नी मधु की देखभाल कर सकें। वह डायलिसिस पर थे। इससे पहले उनकी बायपास सर्जरी हुई थी जो कि सक्सेसफुल थी।'उसी दिन आया था मैसेज सचिन की पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर सतीश शाह के निधन के 3 द...