नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- बॉलीवुड और टीवी जगत के महान कलाकार सतीश शाह का 25 अक्टूबर 2025 को मुंबई में अचानक निधन हो गया, जिससे पूरी इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले सदमे में हैं। उनके आखिरी लम्हों का जिक्र, उनके मैनेजर ने बेहद भावुक होकर किया।सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडतला ने बताया कि सतीश शाह 25 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे से 2:45 बजे के बीच खाना खाते-खाते बेहोश हो गए थे।'खाना खाते वक्त हुआ' रमेश ने कहा, "कल लंच करते समय हुआ था। वह खाना खा रहे थे। एक निवाला खाया, फिर बेहोश हो गए। कुछ आधा घंटा लगा एम्बुलेंस लाने में. अस्पताल जाने पर डिक्लेयर किया डॉक्टर ने।" 'उनके लिए सब अपना काम छोड़कर आ गए थे' वहीं उनके पड़ोसी अनुप कोठेकर, जो उस वक्त मदद के लिए पहुंचे थे, ने कहा, "जैसे ही रमेश ने मुझे कॉल किया, मैं वहां गया। सतीश काका के लिए मदद शुरू किया. हम कोशिश...