नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिवंगत अभिनेता सतीश शाह के परिवार के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। सतीश शाह के निधन के बाद लोग उनके बारे में रिसर्च कर रहे हैं। उनकी पत्नी मधु के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए आज हम आपको उनके परिवार के बारे में बताने वाले हैं। ये भी बताएंगे कि उनकी और पत्नी मधु की मुलाकात कब और कैसे हुई थी।दो बार मिला रिजेक्शन दोनों की पहली मुलाकात सिप्टा फिल्म फेस्टिवल में हुई थी। सतीश शाह को मधु पहली नजर में ही पसंद आ गई थीं, लेकिन मधु ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। सतीश शाह ने हार नहीं मानी। उन्होंने दूसरी बार 'साथ साथ' (1982) की शूटिंग के दौरान उन्हें प्रपोज किया। हालांकि, मधु तब भी नहीं मानी।ऐसे मनाया ऐसे में तीसरी बार सतीश शाह, मधु के माता-पिता से मिलने पहुंच गए। सतीश उन्हें अपना बनाने में कामयाब रहे और साल 1972 ...