नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- सतीश शाह के निधन से हर कोई परेशान है। आज उनके अंतिम संस्कार में तमाम टीवी और फिल्मी जगत के सितारे पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने भी सतीश शाह को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट लिखा। अमिताभ बच्चन और सतीश शाह ने फिल्म भूतनाथ में साथ काम किया था। सतीश शाह को श्रद्धांजलि देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि सतीश शाह हमें बहुत कम उम्र में छोड़कर चले गए।अमिताभ ने दी सतीश शाह को श्रद्धांजलि अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट की शुरुआत में लिखा- "एक और दिन, एक और काम और एक और शांति...हम में से एक और गुजर गया...सतीश शाह....यंग टैलेंट, और हमें बहुत कम उम्र में छोड़कर चले गए।" उन्होंने इस पोस्ट में एक पुरानी कहावत का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि शो चलते रहना चाहिए और यही होता है। यहां क्लिक करके देखें अमिताभ बच्चन का पोस्ट।फिल्म भूतनाथ में किया ...