नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने स्विट्जरलैंड से वापस आने के बाद अपने मित्र और दिवंगत एक्टर सतीश शाह की पत्नी मधु से मुलाकात की। मधु से मिलकर अनुपम इमोशनल हो गए। उन्होंने बताया कि मधु अल्जाइमर के पहले स्टेज की पेशेंट हैं। इतना ही नहीं, अनुपम ने ये भी बताया कि बातचीत के दौरान उनकी याददाश्त आ रही थी और फिर चली जा रही थी। अनुपम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'स्विट्जरलैंड से आने के बाद मैं सतीश शाह की वाइफ मधु से मिलने गया! मन में उदासी भी थी और एक अजीब सी घबराहट भी! मधु अल्जाइमर के शुरुआती दौर से गुजर रही हैं! नहीं जानता था कि उसे कब क्या याद आएगा? सतीश की बात करूं या कुछ और कहूं! अपने आंसू रोकने की पूरी कोशिश कर रहा था! समझ में नहीं आ रहा था कि आंखो में ज्यादा आंसू केवल सतीश के जाने के हैं या...