नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- देश के जाने-माने एक्टर सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। 25 अक्टूबर के दिन उनका कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ था। 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से घर-घर में पहचान बनाने वाले सतीश शाह की आखिरी यात्रा बहुत इमोशनल रही। उनकी पत्नी मधु, जिन्हें भूलने की बीमारी है, उन्होंने अपने पति के अंतिम संस्कार के दौरान ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनकर रत्ना पाठक शाह स्तब्ध रह गईं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रत्ना ने बताया कि सतीश शाह के अंतिम संस्कार के वक्त सब बहुत इमोशनल थे। सभी दोस्त, परिवार और इंडस्ट्री के लोग वहां मौजूद थे। तभी सबकी नजर उनकी पत्नी मधु पर गई और मधु ने रत्ना से एक ऐसा सवाल पूछा जिसने सबको अंदर तक हिला दिया। उन्होंने कहा, "क्या ये सच में हो रहा है?" रत्ना ने बोलीं, "सतीश हमेशा कहते थे कि वो मधु के लिए जिंदा रहना चाहते हैं ताकि...