नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- सतीश शाह के अंतिम संस्कार के समय का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साराभाई वर्सस साराभाई की टीम सतीश शाह की जलती चिता के सामने तालियां बजाकर सीरियल का टाइटल ट्रैक गा रहे थे। यह वीडियो काफी चर्चा में रहा। अब देवेन भोजानी ने इसे पोस्ट करके बताया है कि उन लोगों ने ऐसा क्यों किया था।इसलिए गाया ये गाना देवेन भोजानी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ये पागलपन, डार्क या अजीब जो भी लग सकता है लेकिन हम जब भी साथ होते हैं तो ये गाना गाते हैं। आज भी अलग नहीं था। ऐसा लगा कि इंदू ने खुद ऐसा करने की जिद की औ हमारे साथ गाया। रेस्ट इन पीस सतीश शाह जी। मैं खुशकिस्मत हूं जो आपको साराभाई वर्सस साराभाई में डायरेक्शन दिया। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।'लोग बोले स्वर्ग में मुस्कुरा रहे होंगे देवेन भोजानी का ये पो...