नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- उदास चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 74 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि सतीश लंबे समय से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और 25 अक्टूबर को किडनी फेलियर होने की वजह से उनका निधन हो गया। कुछ समय पहले दिए गए अपने इंटरव्यू में सतीश के मित्र और अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने बताया था कि सतीश ने साल की शुरुआत में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था और फिलहाल सतीश डायलिसिस पर थे। बता दें, पिछले कुछ सालों में किडनी से जुड़ी बीमारियों से होने वाली मौतों में काफी इजाफा हुआ है। किडनी फेल होना एक गंभीर चिकित्सीय स्थिति है, जिसमें शरीर से अपशिष्ट पदार्थ और अतिरिक्त तरल पदार्थ निकालने की क्षमता समाप्त हो जाती है। ऐसी स्थिति में लंबी अव...